रायपुर । छत्तीसगढ़ में संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) मेंस उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभागियों को 1 लाख रुपए मिलेंगे। राज्य सरकार ने इसकी घोषणा की ह...
रायपुर । छत्तीसगढ़ में संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) मेंस उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभागियों को 1 लाख रुपए मिलेंगे। राज्य सरकार ने इसकी घोषणा की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों को जो मेंस तक पहुंचते है उन्हें राज्य शासन की ओर से एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा नगर निगमों में महापौर सम्मान राशि दी जाती है। प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि इसी निधि के अंतर्गत दी जाएगी। दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में तीसरे नंबर पर यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा है। हर साल लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा में बैठते है। लेकिन चयन केवल लिमिट सीट के मुताबिक 1 हजार लोगों का ही हो पाता है। ऐसे में कई राज्यों की सरकार स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसी योजनाएं ला रही है। साल 2024 में तेलंगाना सरकार ने भी अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए 1 लाख देने की योजना लाई थी। जिसके मुताबिक यूपीएससी प्रीलिम्स क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को राज्य सरकार एक लाख रुपए देती है।
No comments