Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

TAX वसूलने दो दिन का बचा है समय, फिर बकायादारों पर होगी कड़ी कार्रवाई

  रायपुर. राजधानी के डिफाल्टर बड़े टैक्स बकायादारों पर नगर निगम अब कार्रवाई करने जा रही है. निगम के अपर आयुक्त यूएस अग्रवाल ने कहा, राजस्व व...

 

रायपुर. राजधानी के डिफाल्टर बड़े टैक्स बकायादारों पर नगर निगम अब कार्रवाई करने जा रही है. निगम के अपर आयुक्त यूएस अग्रवाल ने कहा, राजस्व वसूली का लक्ष्य 325 करोड़ रखा गया था. अभी तक रिकवरी 294 करोड़ रुपए हुआ है. पिछले वित्तीय वर्ष में 280 करोड़ का वसूली हुआ था. टैक्स पटाने एक माह का अतिरिक्त समय दिया गया, जिसमें 6 करोड़ से ज्यादा अभी तक वसूली हुआ है. टैक्स पटाने दिन का का समय बचा है. इसके बाद टैक्स बकायादारों पर कार्रवाई की जाएगी.

नगर पालिका निगम रायपुर टैक्स वसूली के तमाम उपाय करने के बाद भी टारगेट से पीछे है. हालांकि पिछले साल की तुलना में 20 करोड़ ज्यादा वसूली की गई है. वहीं डिफाल्टर टैक्स बकायादारों ने निगम के अधिकारियों के नाक में दम कर दिया है. कई नोटिस भेजने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ है. वहीं अधिकारियों का कहना है अब डिफाल्टर बकायादारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आगामी माह में ये कार्रवाई अब मैदान में दिखेगा.

नगर पालिका निगम के अपर आयुक्त US अग्रवाल ने टैक्स वसूली को लेकर कहा, विभिन्न टैक्स को मिलाकर 325 करोड़ का लक्ष्य रखा गया था. लक्ष्य के क़रीब हैं. 294 करोड़ रुपए का वसूली हो चुका है. पिछले साल की तुलना करें तो 280 करोड़ का वसूली हुआ था और इस साल 294 करोड़ अभी तक वसूली किया जा चुका .है यह संख्या आगे और भी बढ़ेगी.

नगरीय प्रशासन विभाग ने नगरीय निकाय चुनाव में टैक्स वसूली प्रभावित होने के कारण एक माह का टैक्स वसूली के लिए अतिरिक्त समय दिया है. इसमें छह करोड़ से ज्यादा का राजस्व वसूली की गई है. अभी टैक्स पटाने दो दिन का समय है, जिससे राजस्व वसूली का आंकड़ा और आगे बढ़ेगा.

वित्तीय वर्ष रहते ही टैक्स भरने पर कई अलग-अलग कैटिगरी में छूट दिया जाता है. वहीं वित्तीय भार समाप्त होने के बाद सरचार्ज जोड़कर टैक्स लिया जाता है. इससे करदाताओं को नुक़सान होता है इसलिए वित्तीय वर्ष के अनुसार टैक्स भरना चाहिए. जिन लोगों ने कई सालों से टैक्स नहीं भरा है उन पर अब कड़ी कार्रवाई होगी.

No comments