Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

ओडिसा के डिप्टी CM-सांसद की दिनेश की पत्नी से बातचीत

रायपुर । ओडिसा के सीएम कनक वर्धन सिंह देव और बलांगीर सांसद संगीता देव ने फोन पर परिजनों से बात की। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में रायपु...

रायपुर । ओडिसा के सीएम कनक वर्धन सिंह देव और बलांगीर सांसद संगीता देव ने फोन पर परिजनों से बात की। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई। मिरानिया परिवार मूल रूप से ओडिशा के बलांगीर जिले के लाठौर के निवासी है। इस घटना के बाद ओडिसा के डिप्टी सीएम और सांसद ने दिनेश की पत्नी नेहा मिरानिया से फोन पर बातचीत दरअसल स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया का पूरा परिवार कारोबार की वजह से कई सालों पहले रायपुर आकर बस गया था। लेकिन ओडिसा में आज भी उनके पारिवारिक और व्यापारिक संबंध है। जिस वजह से ओडिसा के सीएम कनक वर्धन सिंह देव और बलांगीर सांसद संगीता देव ने फोन पर परिजनों से बात की। इस बातचीत के दौरान नेहा भावुक दिखाई दी। बातचीत के दौरान दिनेश की पत्नी नेहा ने कहा कि सुरक्षा में चूक होने की वजह से यह घटना हुई है। उन्होंने कहा कि वहां पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होते तो आज दिनेश हमारे बीच रहते। सरकार को टूरिस्ट इलाकों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम करना चाहिए। जिससे कि कोई परिवार दोबारा न बिखरे। आतंकवादी किसी और को शिकार न बनाएं। दिनेश अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ के साथ वैष्णो देवी यात्रा और जम्मू कश्मीर घूमने गए हुए थे। घटना के दिन वह पहलगाम में थे। इस दौरान आतंकवादियों ने उनके कनपटी पर गोली मार दी थी। इस घटना में दिनेश की बेटी लतीक्षा बाल-बाल बची थी। इंडियन आर्मी ने बेटी को सुरक्षा घेरे में ले लिया था। इस घटना के बाद गुरुवार को दिनेश का शव रायपुर लाया गया। जहां रायपुर पुलिस और जिला प्रशासन के सहयोग से पूरे सम्मानजनक तरीके से दिनेश का अंतिम संस्कार किया गया। दिनेश का निवास रायपुर के समता कॉलोनी में स्थित है। वह सामाजिक रूप से भी एक्टिव व्यक्ति थे।

No comments