रायपुर। आईआईएम रायपुर के 14वें दीक्षा समारोह के दौरान एक विशेष क्षण आया। बस्तर की बेटी आर्चिशा महांती को उनके असाधारण दृढ़ संकल्प और शैक्ष...
रायपुर। आईआईएम रायपुर के 14वें दीक्षा समारोह के दौरान एक विशेष क्षण आया। बस्तर की बेटी आर्चिशा महांती को उनके असाधारण दृढ़ संकल्प और शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए लेटर ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया गया। पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, क्योंकि आर्चिशा ने अपनी ‘अमेजन’ उड़ान को साकार किया है। मस्कुलर डिस्ट्रोफी नामक गंभीर बीमारी से नौंवी कक्षा से जूझ रही आर्चिशा ने कभी हार नहीं मानी और सफलता की नई ऊंचाइयों को छूती रहीं।
No comments