Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

आज अष्टमी रायपुर में गायत्री परिवार ने कन्या भोज करवाया

  रायपुर । चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि पर शनिवार को छत्तीसगढ़ के देवी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। राजधानी रायपुर के मंदिरों...

 

रायपुर । चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि पर शनिवार को छत्तीसगढ़ के देवी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। राजधानी रायपुर के मंदिरों में सुबह से ही हवन और पूजा चल रही है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे है। डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वर रायपुर में गायत्री परिवार ने कन्या भोज करवाया। वहीं, आकाशवाणी के पास काली माता मंदिर में शाम 4 बजे मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन होगा। वही भनपुरी स्थित बंजारी माता मंदिर समेत शहर के दूसरे मंदिरों में अष्टमी पर विशेष हवन किया जाएगा। इसके बाद देर रात सभी मनोकामना ज्योत का विसर्जन किया जाएगा। अष्टमी पर डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी देवी का विशेष श्रृंगार रायपुर में गायत्री परिवार ने कराया कन्या भोज नवरात्र के सातवें दिन माता के सातवें स्वरूप कालरात्रि की आराधना की गई। देर रात तक यहां अनुष्ठान होते रहे। देवी की पूजा-अर्चना का यह क्रम शुक्रवार सुबह भी चलता रहा। आकाशवाणी तिराहे पर स्थित काली माता मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार लगी है। इसी तरह शहर के प्राचीन कंकाली मंदिर में माता की विशेष पूजा-अर्चना का क्रम देर रात तक जारी रहा। सप्तमी तिथि पर ही सत्ती बाजार स्थित अंबे मंदिर में माता की महाआरती का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां हाथों में ज्योत की थाल लेकर शामिल हुईं।  सप्तमी तिथि पर सत्ती बाजार स्थित अंबे मंदिर में माता की महाआरती हुई चैत्र नवरात्र में अष्टमी से नवमी तक शहर के अलग-अलग मंदिरों में भंडारे का आयोजन होगा। हवन ने के बाद लोगों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा। वहीं, रविवार को रामनवमी के मौके पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शहर के अलग-अलग इलाकों से शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। नवरात्रि की अष्टमी को जया तिथि भी कहते हैं। यह बल देने और व्याधियों का नाश करने का दिन है। अष्टमी तिथि को कन्या पूजन से देवी आराधना का फल और विशेष पुण्य भी मिलता है। आज सुबह से ही लोगों ने पूजा-पाठ कर मंदिरों और घरों में कन्याओं की पूजा की जा रही है। कई जगहों पर कन्या भोज का आयोजन किया गया। सप्तमी के दिन बागबहरा के श्री चंडी माता मंदिर में संध्याकालीन आरती अष्टमी तिथि पर आज शहर के अलग अलग इलाकों में भजन संध्या और गरबा नृत्य का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम शाम 4 से 7 बजे तक रोहिणीपुरम के शिवाजी स्कूल कैंपस में हो गहा। इस दौरान सभी महिलाएं गरबा नृत्य की प्रस्तुति देंगी। आयोजकों के अनुसार, यह कार्यक्रम महिलाओं को समर्पित है, जहां भक्ति संगीत और पारंपरिक नृत्य के माध्यम से उत्साह और आध्यात्मिकता का अनूठा मेल देखने को मिलेगा।

No comments