रायपुर । छत्तीसगढ़ में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर आज कई बड़े आयोजन हो रहे हैं। प्रदेश भर के कई मंदिरों में विशेष तैयारी की गई है। शोभायात्रा...
रायपुर । छत्तीसगढ़ में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर आज कई बड़े आयोजन हो रहे हैं। प्रदेश भर के कई मंदिरों में विशेष तैयारी की गई है। शोभायात्रा निकलेगी, महाआरती होगी, हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड का पाठ होगा, भंडारा होगा और आतिशबाजी की जाएगी। रायपुर की बात करें तो यहां के 5 मंदिरों में आयोजन होने जा रहा है। पंडरी के मंडी गेट स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर में 1.25 लाख बातियों से महाआरती की जाएगी। वहीं डोंगरगढ़ में बाइक रैली और पेंड्रा में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। भिलाई सेक्टर 9 में जय हनुमान सेवा वाहिनी समिति ने मंदिर में सजावट कर विशेष आयोजन किया। शहर में हनुमान जयंती पर तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया। पहले दिन गुरुवार को बाइक रैली निकाली गई। दूसरे दिन शुक्रवार को शोभायात्रा निकली और तीसरे दिन यानी आज महावीर मन्दिर में आरती पूजन के साथ हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। पूरे शहर को भगवा ध्वज से सजाया गया है। डोंगरगढ़ में हनुमान जयंती के मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाइक रैली निकाली। पेंड्रा में भी हनुमान जयंती पर दर्जनभर जगहों पर आयोजन किए जा रहे हैं। पेंड्रा में भयहरण हनुमान मंदिर और पुराने गौरेला से भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो पूरा नगर भ्रमण करेगी। इसके अलावा पंचम कॉलोनी, दुबटिया, आजाद चौक, पटियाला हाउस, दुर्गा चौक, सुल्तानिया निवास, पावर हाउस, कोटमी, मरवाही सहित कई जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया है।
No comments