Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में रायपुर के बिजनेसमैन की मौत

  रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के एक व्यापारी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई। समता कॉलोनी निवासी कारोबारी मिरान...

 

रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के एक व्यापारी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई। समता कॉलोनी निवासी कारोबारी मिरानिया को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार दिनेश मिरानिया 18 अप्रैल को पत्नी नेहा और दो बच्चों शौर्य और लक्षिता के साथ विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर घूमने गए थे। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया जी के निधन की भी दुःखद खबर है। दुःख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। आतंकियों द्वारा किए गए इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए, कम है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

No comments