Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर ने किया पहलगाम हमले का पुरजोर विरोध और आतंकियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग

  रायपुर। आज जुमा की नमाज के बाद शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर के अध्यक्ष मोहम्मद सोहेल सेठी के नेतृत्व में शहर का मुस्लिम समाज औलिया चौक पर ए...

 

रायपुर। आज जुमा की नमाज के बाद शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर के अध्यक्ष मोहम्मद सोहेल सेठी के नेतृत्व में शहर का मुस्लिम समाज औलिया चौक पर एकत्र होकर जुलूस की शकल में अम्बेडकर साहब की प्रतिमा तक गए, जहाँ भीम आर्मी के लोगों ने भी इस जुलूस में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस जुलूस में पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकियों को फांसी की मांग के नारे लगते रहे।
 
सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों ने पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी और हमले में शामिल आंतकियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए ए.डी.एम को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा ।
 
अध्यक्ष मोहम्मद सोहेल सेठी ने कहा कि शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर के बैनर तले पूरा मुस्लिम समाज एकत्र होकर इस घटना की पुरजोर निंदा करता है और आतंकियों और उनके आकाओं को फांसी की मांग करता है। आगे मोहम्मद सोहेल सेठी ने कहा कि हर मुस्लिम आतंकी नहीं होता, यह एक बार फिर साबित हुआ, मरहूम सैय्यद आदिल ने आतंकियों की बंदुक छीनते हुए निहत्थों की हत्या का विरोध किया और शहीद हो गए।
 
इस जुलूस में काजिए शहर मौलाना मोहम्मद अली फारूकी, पूर्व महापौर एजाज़ देबर, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, हज कमेटी के अध्यक्ष असलम खान, जामा मस्जिद के मुतवल्ली अब्दुल फहीम, शेख निजामुद्दीन, हाजी बदरूद्दीन खोखर, नईम अशरफी रिजवी, पार्षद शेख मुशीर, डॉ. मुजाहिद अली फारूकी, अशफाक कुरैशी मुतवल्ली, इस्माईल बापू मुतवल्ली, राहिल रऊफी, शेख अमीनुद्दीन, कामरान अंसारी, अमजद, अनीस रजा मुतवल्ली, हाजी परवेज अख्तर, रफीक नियाजी, याकूब गनी, अमीन शेख, एजाज खान, इस्हाक सेठी, इस्माईल अहमद, अशफाक अहमद, फिरोज खान, मो. इसरार, नूरूद्दीन, शोबी मलिक, कैय्यूम अहमद, जिया कुरैशी, करीम सेठी व अन्य मस्जिदों के मुतवल्ली व समाज के गणमान्य नागरिक इस विरोध में उपस्थित थे।

No comments