Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

रायपुर की ईशा ने नाम किया रोशन

  रायपुर। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाय) की सफलता की कहानी हर राज्य में देखने को मिल रही है। राजधानी रायपुर की 23 वर्षीय ईशा पटेल इसक...

 

रायपुर। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाय) की सफलता की कहानी हर राज्य में देखने को मिल रही है। राजधानी रायपुर की 23 वर्षीय ईशा पटेल इसका बड़ा उदाहरण हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देशभर के चुनिंदा सफल उद्यमियों से संवाद किया। इसी कड़ी में रायपुर की युवा महिला उद्यमी ईशा पटेल भी शामिल हुईं और उन्होंने प्रधानमंत्री से अपनी प्रेरणादायक सफलता यात्रा साझा की। ईशा पटेल ने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्होंने अपने घर में खाना बनाने के शौक से शुरुआत की थी और फिर पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन लेकर रायपुर में 'हाउस आफ पुचका' नाम से अपना कैफे शुरू किया। उन्होंने कहा कि लाभ मार्जिन और खाद्य लागत प्रबंधन को लेकर शोध और मेहनत ने उनके व्यवसाय को सफल बनाया।

No comments