रायपुर। बाजार में दर्ज की गई गिरावट और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि से राजधानी में आम उपभोक्ताओं पर असर देखने को मिल रहा है। लोग...
रायपुर। बाजार में दर्ज की गई गिरावट और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि से राजधानी में आम उपभोक्ताओं पर असर देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि मंहगाई ने जीवन कठिन कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर थीं, तो एक राहत लग रही थी। मगर, अब कीमत बढ़ने से सामाग्रियां महंगी होंगी। खाने-पीने के सामान भी महंगे होंगे। बता दें कि बाजार में गिरावट का असर व्यापारियों और आम जनता की आर्थिक स्थिति पर भी देखने मिलेगा। बताते चलें कि देश में मंगलवार से रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो जाएगा। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से सोमवार को बताया गया कि एक दिन बाद से उज्जवला योजना के तहत 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये होगी। वहीं, गैर-उज्जवला कनेक्शन के तहत गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़ाकर 853 रुपये कर दी जाएगी। रायपुर में अभी 874 रुपये में मिल रहा गैस का सिलेंडर अब 924 रुपये में मिलेगा। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि गैस सिलिंडर की कीमतों में वृद्धि का असर विशेष रूप से मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों पर पड़ेगा। रायपुर में भी जब गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ती हैं, तो इससे घरेलू बजट पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। एक तरफ जहां घरेलू गैस की कीमतें बढ़ रही हैं। वहीं, बाजार में मंदी का असर व्यापारियों की बिक्री और आय पर भी पड़ेगा। इस प्रकार से आर्थिक दबाव बढ़ेगा, और खासकर खाद्य सामग्रियों की कीमतें बढ़ सकती हैं।
No comments