इंदौर। कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में सोमवार 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत और टीम मालि...
इंदौर। कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में सोमवार 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत और टीम मालिक संजीव गोयनका मोहन बागान सुपर जायंट का समर्थन करने पहुंचे। यह मौका था इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सेमीफाइनल का, जहां मोहन बागान ने जमशेदपुर एफसी के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए फाइनल में जगह बनाई। आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरपर्सन संजीव गोयनका एलएसजी और मोहन बागान दोनों के मालिक हैं। एलएसजी के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर, सहायक कोच विजय दहिया और क्रिकेट टीम के कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे। मोहन बागान सुपर जायंट ने सेमीफाइनल के पहले चरण में 2-1 की हार के बावजूद दूसरे चरण में दमदार प्रदर्शन किया। 3-2 के कुल स्कोर के साथ उन्होंने जमशेदपुर एफसी को हराकर लगातार तीसरी बार आईएसएल फाइनल में प्रवेश किया। स्टैंड में मौजूद गोयनका और एलएसजी टीम की खुशी देखते ही बनती थी। अब मोहन बागान शनिवार को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ फाइनल में भिड़ेगी। गोयनका का अपनी दोनों टीमों के प्रति काफी लगाव है। इस जीत से वह बेहद उत्साहित नजर आए।
No comments