कोरबा। लैंगा-कारीमाटी मार्ग में एक कार में सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद आग लग गई, जिसमें चालक जिंदा जल गया। मृतक की पहचान कोरबा शहर के ...
कोरबा। लैंगा-कारीमाटी मार्ग में एक कार में सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद आग लग गई, जिसमें चालक जिंदा जल गया। मृतक की पहचान कोरबा शहर के सीतामढ़ी निवासी के रुप में हुई है। वह उज्जैन जाने की बात कह घर से निकला था।घटना कटघोरा-पेंड्रारोड में लैंगा तिलाईडाड के पास हुआ। पसान थाना क्षेत्र के ग्राम लैंगा-कारीमाटी के पास रात करीब दो बजे घटना हुई। बताया जा रहा है कि कार कोरबा की ओर आ रही थी। कारीमाटी गांव के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई।
No comments