Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

तीन गुना फायदे का लालच देकर ठगी

  रायपुर में तीन गुना फायदे का लालच देकर ठगी की वारदात हुई है। चिटफंड कंपनी ने 80 साल के बुजुर्ग से 6 लाख जमा करवा लिए। फिर कंपनी के डायरेक्...

 

रायपुर में तीन गुना फायदे का लालच देकर ठगी की वारदात हुई है। चिटफंड कंपनी ने 80 साल के बुजुर्ग से 6 लाख जमा करवा लिए। फिर कंपनी के डायरेक्टर कई अन्य लोगों को शिकार बनाकर कंपनी बंद करके फरार हो गए। इस मामले में बुजुर्ग ने पुलिस थाने में शिकायत दी। मंदिर हसौद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, खोरबाहरा राम साहू ने थाने में शिकायत दी। जिसमें उन्होंने बताया कि विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एजेंट ने तीन गुना अधिक ब्याज मिलेगा। यह कहकर लालच दिया। उन्होंने 6 लाख रुपए जमा करवाए। इसके बाद 1 लाख का फायदा दिया गया। लेकिन बाद में तेलीबांधा विनायक होम्स चिटफंड कंपनी बंद हो जाने से वहां के डायरेक्टर फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर फूलचंद बिसे को गिरफ्तार किया। इसके अलावा पुलिस ने जशपुर जेल में बंद एक अन्य डायरेक्टर जितेन्द्र बिसे को प्रोडक्शन वारंट में रायपुर लेकर आई है। इन आरोपियों के खिलाफ जशपुर कोतवाली में भी ठगी का मामला दर्ज है। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही हैं।

No comments