रायपुर । रायपुर में ऑनलाइन सट्टा लगाते पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक मकान के भीतर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। पुलिस को इ...
रायपुर । रायपुर में ऑनलाइन सट्टा लगाते पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक मकान के भीतर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। पुलिस को इस बात की भनक लग गई। इसके बाद रेड मारकर आरोपी की घेराबंदी करके इन्हें पकड़ लिया गया। यह पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना उरला के बीरगांव के पास एक मकान में युवक मौजूद है। जो मोबाइल के माध्यम से funxch एप से सट्टा खिला रहा हैं। पुलिस ने आरोपी को घेर लिया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम जुल्फकार अहमद मूलनिवासी हमीरपुर उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी के मोबाइल को चेक करने में ऑनलाइन सट्टा खिलाने के सबूत मिले। पुलिस ने मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। आरोपियों के पास से करीब 700 रुपए कैश भी जब्त हुआ है। इनके खिलाफ जुआ प्रतिषेध एक्ट में एक्शन हुआ है। इसके अलावा आरोपी ने बताया कि उसने गाजी नगर के एक सिकंदर नाम के व्यक्ति से आईडी ली है पुलिस अब सिकंदर की तलाश कर रही है।
No comments