तिल्दा नेवरा। महादेव सट्टा एप के बाद अब तिल्दा नेवरा में आशीर्वाद एप का नाम सामने आया है। आशीर्वाद एप बुक को तिल्दा का रहने वाला एक युवक ठ...
तिल्दा नेवरा। महादेव सट्टा एप के बाद अब तिल्दा नेवरा में आशीर्वाद एप का नाम सामने आया है। आशीर्वाद एप बुक को तिल्दा का रहने वाला एक युवक ठिकाने बदल-बदलकर चला रहा है। इस बुक का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैल चुका है।यह जानकारी भी सामने आई है कि आशीर्वाद बुक को चलाने वाले युवक का ज्यादातर समय कार में सफर करते हुए गुजरता है और वहीं से इस कार्य को अंजाम देता है। तिल्दा के 50 से 60 युवक गोवा और इंदौर में रहकर अलग-अलग बुक चलाने वालों के लिए काम करते हैं।
No comments