Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में झमाझम बारिश, ओले भी गिरे

  रायपुर । छत्तीसगढ़ के रायपुर, कोरबा में सोमवार को जमकर बारिश हुई। पेंड्रा में ओले गिरने से सड़क पर बर्फ की चादर बिछी। छत्तीसगढ़ के बालोद ज...

 

रायपुर । छत्तीसगढ़ के रायपुर, कोरबा में सोमवार को जमकर बारिश हुई। पेंड्रा में ओले गिरने से सड़क पर बर्फ की चादर बिछी। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मौसम बदल गया है। यहां अंधड़ के साथ तेज बारिश हुई। तेज हवाओं से कुछ घरों के छप्पर उड़ गए, वहीं डौंडी-लोहारा, गुरूर सहित कई इलाकों में पेड़ भी गिरे हैं। बालोद-लोहारा रोड पर बिजली पोल टूटने से 5 गांवों में बिजली सप्लाई ठप हो बता दें कि आज मौसम विभाग ने पांच संभाग में यलो अलर्ट जारी है। कई जिलों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलेगी और बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बालोद, राजनांदगांव, दुर्ग, कांकेर, बेमेतरा, कबीरधाम में तेज हवाओं के साथ बिजली गिर सकती है। बालोद के आत्मानंद स्कूल आमापारा में अंधड़ के साथ बौछारें पड़ी। बालोद-लोहारा मेन रोड पर स्थित ग्राम तरौद में बिजली के तार पर पेड़ टूटकर गिर गया। जिससे दो बिजली के पोल टूट गए। गुंडरदेही के ग्राम तवेरा में सुबह 8 बजे काले बादलों से कुछ देर के लिए अंधेरा छाया रहा। सोमवार को रायपुर, कोरबा, पेंड्रा समेत कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ओले गिरे। पेंड्रा में ओलावृष्टि से सड़क पर बर्फ की चादर बिछ गई। तेज गर्मी के बीच हुई बरसात से जहां लोगों को राहत मिली। वहीं ओले गिरने से धान की फसल को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़ तेज बारिश और ओले गिरने से दिन का तापमान भी लुढ़का है। बिलासपुर में अधिकतम तापमान नॉर्मल से 7.3 डिग्री कम रहा। कुछ हिस्सों में 5 डिग्री तक की गिरावट आई है।

No comments