बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम उमरिया में रहने वाली महिला का खून से सनी लाश मिली है। उसके पति का शव घर के ही एक कमरे...
बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम उमरिया में रहने वाली महिला का खून से सनी लाश मिली है। उसके पति का शव घर के ही एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रहा था। सूचना मिलने पर पहुंची बेलगहना पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि रविवार रात पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहा था। पुलिस को आशंका है कि पति ने हत्या के बाद आत्महत्या कर ली है। पीएम रिपोर्ट से मामला स्पष्ट होगा। प्राथमिक पूछताछ में दिलेश ने बताया कि रविवार की रात उसके पिता सुखसिंह मां कुंवरिया बाई से रुपये मांग रहे थे। मना करने पर उसने कुंवरिया बाई की पिटाई शुरू कर दी। इसे देख दिलेश डर गया। वह भागकर पास में ही रहने वाले अपने मामा के घर चला गया था। पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होने के कारण परिवार के अन्य सदस्य ने ध्यान नहीं दिया। इधर दिलेश अपने मामा के घर पर ही सो गया। सुबह जब वह घर पहुंचा तो उसे घटना की जानकारी हुई। पुलिस को आशंका है कि ग्रामीण ने पत्नी की हत्या के बाद खुद कमरे में जाकर फांसी लगाई है। पुलिस ने दोनों के शव का पीएम कराया है।
No comments