जालंधर । सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ एक तरफ तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी, उल्टा अब बॉलीवुड अभिनेता को कोर्ट केस का भी सामना करना पड़ रह...
जालंधर । सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ एक तरफ तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी, उल्टा अब बॉलीवुड अभिनेता को कोर्ट केस का भी सामना करना पड़ रहा है। ईसाई समुदाय का आरोप है कि फिल्म के एक सीन में ईसाई धर्म का अपमान किया गया, जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में सनी देओल के साथ ही रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी और निर्माता नवीन यरनेनी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जालंधर के फोलडीवाल गांव निवासी विकल्प गोल्ड की शिकायत के आधार पर की गई है। इससे पहले ईसाई समुदाय के सदस्यों ने फिल्म में प्रभु ईसा मसीह के प्रति कथित अनादर का आरोप लगाते हुए पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने मामला दर्ज करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा था। पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप है कि फिल्म 'जाट' के एक क्रूसिफिकेशन सीन में प्रभु ईसा मसीह की नकल की गई है और उनका मजाक उड़ाया गया है, जिससे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस सीन में विलेन की भूमिका निभा हुड्डा नजर आ रहे हैं, जो एक चर्च के अंदर खड़े हैं। उनके पीछे क्रूसिफिकेशन नजर आ रहा है, जबकि कुछ लोग नीचे प्रार्थना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें चर्च के अंदर गुंडागर्दी और धमकी का सीन भी शामिल है, जिसे समुदाय ने बेहद आपत्तिजनक पाया है। इससे पहले भी ईसाई समुदाय के सदस्यों ने इस सीन पर आपत्ति जताई थी और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी। उनमें से कई ने कहा कि यह सीन चर्च के सबसे पवित्र स्थान का अपमान है।
No comments