Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, May 20

Pages

ब्रेकिंग

नागपुर में पत्नी की हत्या के बाद रायपुर आकर पढ़ाने लगा प्रोफेसर, 4 दिन बाद वापस पहुंचा तो पुलिस ने पकड़ा

  रायपुर । रायपुर से लगे मंदिर हसौद स्थित रिम्स मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अनिल राहुले ने नागपुर में अपनी डॉ. पत्नी अर्चना राहुले की राड स...

 

रायपुर । रायपुर से लगे मंदिर हसौद स्थित रिम्स मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अनिल राहुले ने नागपुर में अपनी डॉ. पत्नी अर्चना राहुले की राड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद डॉक्टर रायपुर आ गया। जब वह वापस नागपुर गया तो पकड़ा गया। सोमवार को डॉक्टर और उसके भाई को नागपुर पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस ठाणे हुटकेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार मूलतः महाराष्ट्र खैरलांजी निवासी डॉ. अनिल राहुले (55) मंदिर हसौद स्थित रिम्स मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर है। वो वहीं क्वार्टर में रहता था। तीन साल पहले ही वो नागपुर में नौकरी छोड़कर रायपुर आया था।

No comments