भोपाल/मंडला। मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए 16 अप्रैल का दिन बेहद खास रहा। उनके लाड़ले भाई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंडला जिले के ...
भोपाल/मंडला। मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए 16 अप्रैल का दिन बेहद खास रहा। उनके लाड़ले भाई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंडला जिले के टिकरवारा गांव से उनके खातों में लाड़ली बहना योजना की 23वीं किश्त ट्रांसफर की। सीएम डॉ. यादव ने एक क्लिक में 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1552 करोड़ 38 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके साथ-साथ उन्होंने 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रुपये, 25 लाख से अधिक बहनों के खातों में सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 57 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर किए। कार्यक्रम के दौरान 1100 से ज्यादा जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे।
No comments