Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

ब्लॉक के चलते 13 से 24 तक अलग-अलग तारीखों में रद रहेंगी आठ ट्रेनें

  बिलासपुर। ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल अंतर्गत मेरामंडली-हिन्दोल रोड सेक्शन में तीसरी एवं चौथी रेलवे लाइन को मेरामंडली स्टेशन स...

 

बिलासपुर। ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल अंतर्गत मेरामंडली-हिन्दोल रोड सेक्शन में तीसरी एवं चौथी रेलवे लाइन को मेरामंडली स्टेशन से जोड़ने का काम किया जाएगा। यह काम ब्लॉक लेकर पूरा किया जाएगा। 15 से 24 अप्रैल तक चलने वाले इस ब्लॉक की वजह से आठ ट्रेनें अलग-अलग तिथि में रद रहेंगी। काम पूरा होने के बाद ट्रेनों के परिचालन की स्थिति में सुधार होगा। 13 अप्रैल को 12145 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस, 15 अप्रैल को 12146 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस, 15 व 22 अप्रैल को 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस, 16 अप्रैल को 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस, 17 व 24 अप्रैल को 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस, 18 अप्रैल को 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस, 19 अप्रैल को 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस, 21 अप्रैल को 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस रद रहेगी।

No comments