बिलासपुर। ऑटो में रखे पर्स से जेवर और रुपये चोरी की शिकायत थाने में करने पर ऑटो ड्राइवर ने भाई बहन पर चाकू से हमला किया। इससे बचने जब वे घ...
बिलासपुर। ऑटो में रखे पर्स से जेवर और रुपये चोरी की शिकायत थाने में करने पर ऑटो ड्राइवर ने भाई बहन पर चाकू से हमला किया। इससे बचने जब वे घर के अंदर भागे, तो उसने बाहर से दरवाजा बंद कर घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। भाई बहन ने आंगन में जाकर अपनी जान बचाई। मामले में हत्या के प्रयास का जुर्म दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया। इसकी सुनवाई के बाद आरोपित को 10 साल कैद और दो हजार 100 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। सकरी निवासी बजरंग कुमार शर्मा 25 मई 2018 को अपनी बड़ी बहन लता तिवारी के साथ बीमार मां का उपचार कराने सेंदरी गए थे।
No comments