कांकेर। कोरर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुरागांव के आश्रित ग्राम भैंसगांव और टोंडामरका के पांच ग्रामीणों को नक्सली बताते ह...
कांकेर। कोरर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुरागांव के आश्रित ग्राम भैंसगांव और टोंडामरका के पांच ग्रामीणों को नक्सली बताते हुए एनआईए की टीम द्वारा बीती रात करीब 12 बजे उठाकर ले जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इसके विरोध में रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण कोतवाली थाना पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य मृदुला भास्कर ने बताया कि अब तक हमने कांकेर, कोरर और आमाबेड़ा थाने के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का चक्कर काट लिया है।
No comments