रायपुर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने स्टीम इंस्पेक्टर और सिविल जज परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। स्टीम इंस्पेक्टर की परीक्षा 4 मई को ...
रायपुर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने स्टीम इंस्पेक्टर और सिविल जज परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। स्टीम इंस्पेक्टर की परीक्षा 4 मई को होगी, जबकि सिविल जज परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी। PSC के अनुसार, वाष्पयंत्र निरीक्षक परीक्षा केवल रायपुर में आयोजित की जाएगी, जबकि सिविल जज परीक्षा के लिए रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। दोनों परीक्षाओं के एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले PSC की आधिकारिक वेबसाइट में अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र अलग से नहीं भेजे जाएंगे।
एग्जाम डिटेल और सिलेबस
स्टीम इंस्पेक्टर एग्जाम (4 May 2025) वाणिज्य और उद्योग विभाग के तहत आयोजित परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा में दो पार्ट होंगे परीक्षा केंद्र केवल रायपुर में
सिविल जज एग्जाम (18 May 2025) सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा केंद्र: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई परीक्षा कुल 2 घंटे की होगी
छत्तीसगढ़ आधारित सवाल होंगे शामिल
CGPSC ने दोनों परीक्षाओं के लिए सिलेबस भी जारी कर दिया है। इसमें संबंधित विषय के अलावा छत्तीसगढ़ से जुड़े सवालों को भी शामिल किया गया है, जिससे लोकल जॉब मार्केट और राज्य प्रशासन को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों की योग्यता को परखा जा सके। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करें और परीक्षा की तैयारियों में जुट जाएं।
No comments