Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

रायपुर पुलिस ने जीता मैच

रायपुर । सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई की ओर से आयोजित एसपीएल क्रिकेट मैच का आयोजन सुभाष स्टेडियम रायपुर में हुआ। रायपुर पुलिस और ए...

रायपुर । सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई की ओर से आयोजित एसपीएल क्रिकेट मैच का आयोजन सुभाष स्टेडियम रायपुर में हुआ। रायपुर पुलिस और एडिटर्स इलेवन के बीच मैच हुआ। पुलिस इलेवन की टीम ने आखिरी बॉल पर जीत हासिल की। एडिटर्स इलेवन के कप्तान हिमांशु त्रिवेदी और रायपुर पुलिस की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेंद सिंह के बीच टॉस हुआ। रायपुर पुलिस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 10 ओवर में पुलिस इलेवन ने 98 रन बनाए। सबसे ज्यादा 47 रन ओपी शर्मा ने बनाए। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्लेयर्स को मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया। एडिटर्स इलेवन की तरफ से सौरभ ने शानदार बॉलिंग की। एडिटर्स इलेवन लक्ष्य का पीछा करते हुए 95 रन ही बना सकी। दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की, लेकिन दोनों को ही मेडिकल कारणों से रिटायर हर्ट होना पड़ा। इसके बाद पारी को वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी और उचित शर्मा ने संभाला। अंतिम ओवर में एडिटर्स इलेवन को जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी, लेकिन ओपी शर्मा की शानदार बॉलिंग के चलते सिर्फ 3 रन ही मिल सके। मैच का रोमांच आखिरी बॉल तक बना रहा। आखिरकार रायपुर पुलिस की जीत हुई। मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सभी को मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया। सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया। मैच में हरिभूमि के प्रधान संपादक हिमांशु त्रिवेदी, एसपी लाल उमेंद्र सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल ठाकुर और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीडिया जगत के सभी संपादकों ने भाग लिया।

No comments