गौशाला के लिए 1 लाख रुपए स्वीकृति की घोषणा राजिम में भगवान राजिव लोचन की पूजा-अर्चना कर की दैनिक काम-काज की शुरूआत रायपुर । कृषि विका...
गौशाला के लिए 1 लाख रुपए स्वीकृति की घोषणा
राजिम में भगवान राजिव लोचन की पूजा-अर्चना कर की दैनिक काम-काज की शुरूआत
कृषि एवं आदिम जाति मंत्री श्री नेताम ने गौशाला में समिति के सदस्यों के साथ गौ-माता की सेवा की उन्हें गुड़ और चारा खिलाया। उन्होंने अपने बाहों में बछडे़ को लेकर लोगों से गौ-माता की सेवा करने की अपील की। मंत्री श्री नेताम इसके बाद माना कैम्प स्थित फिजीकल रेफरल एवं रिहैबिलिटेशन सेन्टर पहुंचे और बच्चों के साथ केक काटकर जन्म दिवस मनाया और उनका हाल-चाल जाना। इस मौके पर उनके परिजन भी मौजूद रहें।
कृषि मंत्री श्री नेताम ने इस अवसर पर अपने स्कूली जीवन की यादें साझा
कीं। श्री नेताम ने फिजीकल रेफरल एवं रिहैबिलिटेशन सेन्टर के बच्चों के साथ
बच्चों को देश-दुनिया के महान व्यक्तित्वों के जीवन संघर्षों का उदाहरण
देते हुए कहा कि संघर्षों से घबराने के बजाय, उन्हें अपनी ताकत बनाना
चाहिए। उन्होंने संस्था के बच्चों को विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री श्री
विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हर
संभव मदद करने के लिए तत्पर हैं।
मंत्री श्री राम विचार नेताम को आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर नवा रायपुर
स्थित शासकीय निवास कार्यलय में सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधियों,
अधिकारियों, कर्मचारियों, महिलाओं और स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों
ने बधाई और शुभकामनाएं देने पहुंचे।
No comments