सीहोर। इंदौर-भोपाल रोड स्थित नट-बोल्ट की फैक्ट्री दीपक फास्टनर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग तेजी से फैली और दूर-दूर तक धुएं का ...
सीहोर। इंदौर-भोपाल रोड स्थित नट-बोल्ट की फैक्ट्री दीपक फास्टनर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग तेजी से फैली और दूर-दूर तक धुएं का गुबार दिखाई देने लगा। इंदौर-भोपाल रोड पर फेक्ट्री के दोनों तरफ 10 से 12 किमी दूर से काला घना धुआं दिखाई दे रहा था। साथ ही ऑइल के ड्रमों में आग लगने से ब्लास्ट की आवाज सुनाई दे रही थी। फैक्ट्री के चारों तरफ खेतों में फसल पक कर खड़ी है। जिससे आग फैलने का डर बना हुआ है। खोखरी के समीप अंब्रेको फेक्ट्री में शनिवार की दोपहर भीषण आग लग गई।
No comments