Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

बिलासपुर की एक संदेही छात्रा परिवार सहित फरार, नहीं ढूंढ पा रही पुलिस

  बिलासपुर। सेंट पलोटी स्कूल के बाथरूम में सोडियम मेटल से ब्लास्ट के बाद पुलिस ने पांच आरोपितों को हिरासत में लेकर बाल न्यायालय में पेश कर द...

 

बिलासपुर। सेंट पलोटी स्कूल के बाथरूम में सोडियम मेटल से ब्लास्ट के बाद पुलिस ने पांच आरोपितों को हिरासत में लेकर बाल न्यायालय में पेश कर दिया है। इधर एक संदेही छात्रा अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है। अधिकारी उसकी तलाश की बात कह रहे हैं। साथ ही संदेही के नाबालिग होने के कारण नियमों के अनुसार कार्रवाई की बात कही जा रही है। मंगला चौक स्थित सेंट पलोटी स्कूल में शुक्रवार 21 फरवरी को सुबह की पाली में परीक्षा चल रही थी। स्कूल में विद्यार्थी पर्चा दे रहे थे। इसी बीच 10 बजे चौथी कक्षा की छात्रा बाथरूम गई। उसके बाथरूम के अंदर जाने के कुछ ही देर बाद बाथरूम में ब्लास्ट हो गया। धमाके के साथ ही छात्रा की चीख सुनाई दी। इसे सुनकर आसपास के क्लास में मौजूद टीचर और छात्र वहां पहुंचे। टीचर और वहां मौजूद विद्यार्थियों ने घायल छात्रा को बाथरूम से निकालकर स्कूल के पास ही स्थित अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद झुलसी छात्रा को बर्न एंड ट्रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों से पूछताछ की। इसमें पता चला कि स्कूल में ही पढ़ने वाले दो छात्र और तीन छात्राओं ने सोडियम मेटल को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आर्डर किया था। इसे से बाथरूम में ब्लास्ट हुआ है। विद्यार्थियों ने तीन दिन की प्लानिंग के बाद इस घटना को अंजाम दिया है। पांच विद्यार्थियों को हिरासत में लेकर बाल न्यायालय में पेश किया। इधर मामले में शामिल एक छात्रा स्वजन के साथ गायब है। घटना के सात दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस छात्रा को अभिरक्षा में नहीं ले पाई है। नाबालिग छात्रा की तलाश चल रही है। संदेही की उम्र को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है। इसी के आधार पर छात्रा की तलाश की जा रही है। जल्द ही छात्रा को अभिरक्षा में लेकर न्यायालय में पेश किया जाएगा। -निमितेष सिंह सीएसपी सिविल लाइन

No comments