Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

झारखंड का गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में मारा गया

पलामू। झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव उर्फ अमन साहू का एनकाउंटर हो गया है। उसे मंगलवार सुबह रायपुर जेल से रांची लाया जा रहा था। पुलिस के...

पलामू। झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव उर्फ अमन साहू का एनकाउंटर हो गया है। उसे मंगलवार सुबह रायपुर जेल से रांची लाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार, इसी दौरान अमन गैंग के अपराधियों ने अमन को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए हमला किया। पुलिस के वाहन पर दो बम फेंके गए। फायरिंग की गई। इसी दौरान अमन ने राइफल छीनकर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में अमन मारा गया। एसटीएफ के हवलदार राकेश के पैर में भी गोली लगी है। मुठभेड़ पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में सुबह 9:30 बजे हुई पलामू एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस भेजी गई। घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई है। अमन रायपुर के बड़े बिल्डर प्रह्लाद राय अग्रवाल पर हमले के मामले में रायपुर जेल में बंद था।

No comments