रायपुर । नया रायपुर में सड़क हादसे में घायल युवक को पुलिस जवानों ने सीपीआर देकर जान बचाई है। युवक की बाइक डिवाइडर से टकराई जिससे वह गंभीर ...
रायपुर । नया रायपुर में सड़क हादसे में घायल युवक को पुलिस जवानों ने सीपीआर देकर जान बचाई है। युवक की बाइक डिवाइडर से टकराई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, सिर से खून भी बह रह था। इसी सड़क पर गुजर रहे BSF के जवान और अफसरों ने घायल युवक की मदद की। मौके पर से राखी पुलिस को सूचना देने के साथ ही सीपीआर दिया। बह रहे खून को रोकने के लिए सिर पर कपड़ा बांधा। घटना की सूचना पर डायल 112 देर से पहुंची। उससे पहले ही जवानों ने निजी अस्पताल के एम्बुलेंस को रोककर घायल को राखी उपस्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। सड़क हादसे में घायल युवक को पुलिस जवानों ने सीपीआर देकर जान बचाई। जानकारी के मुताबिक, युवक काफी तेज रफ्तार से बाइक से जा रहा था जहां गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। फिलहाल अस्पताल में युवक का इलाज जारी है। जवानों के तत्परता से उसकी जान बच गई।
No comments