Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

ठगी के मामले में रायपुर में पुलिसकर्मी दूसरी बार गिरफ्तार

   रायपुर । पुलिस ने आरोपी को तब गिरफ्तार किया जब वह ठगी के मामले में जेल से छूटकर बाहर आ रहा था।  रायपुर में पुलिस कर्मचारी ने ठगी की वारदा...

 

 रायपुर । पुलिस ने आरोपी को तब गिरफ्तार किया जब वह ठगी के मामले में जेल से छूटकर बाहर आ रहा था।  रायपुर में पुलिस कर्मचारी ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। उसने एक युवक को खाली जमीन दिखाकर बताया कि इसमें दोस्त प्लॉटिंग कर रहा है। फिर उससे रकम वसूल लिए। जब युवक ने पटवारी के पास जमीन का पता लगवाया तो खसरा नंबर फर्जी निकला। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने आरोपी को तब गिरफ्तार किया जब वह ठगी के मामले में जेल से छूटकर बाहर आ रहा था। 28 फरवरी को प्रार्थी कन्हैयालाल जांगड़े ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि जगदेव वर्मा से उसकी पुरानी जान पहचान थी। साल 2015 में जगदेव ने कमल विहार के आगे ग्राम डोमा में उसे लेकर गया और कहा की राज कश्यप यहां पर प्लॉटिंग कर रहा है। फिर उसे 2200 वर्ग फीट जमीन पसंद आने पर उससे करीब 7 लाख रुपए एडवांस ले लिए। जब कन्हैया ने पटवारी के पास जमीन के खसरा नंबर का पता लगवाया तो वह फर्जी निकला। शिकायत होने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था। आरोपी बुधवार को जेल से छूटकर बाहर आया तो सिविल लाइन पुलिस ने एक अन्य ठगी की शिकायत के मामले में उसे फिर गिरफ्तार कर लिया। इस बार शिकायत गोविंद सिंह नाम के व्यक्ति ने कराई है। आरोपी ने उसे भी पैसे लेकर जमीन बेचने के बहाने धोखाधड़ी की। बताया जा रहा है कि मामले का आरोपी जगदेव पुलिस विभाग में हवलदार के पोस्ट पर है। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपी राज कश्यप को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ ठगी के मामले में FIR दर्ज किया है।

No comments