Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

16 म्यूल बैंक खाताधारक, तीन सप्लायर गए जेल

  राजनांदगांव। सायबर ठगी में प्रयुक्त होने वाले म्यूल बैंक खाताधारकों और सप्लायार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। 17 बैंक खातों में करीब आठ करोड़...

 

राजनांदगांव। सायबर ठगी में प्रयुक्त होने वाले म्यूल बैंक खाताधारकों और सप्लायार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। 17 बैंक खातों में करीब आठ करोड़ से अधिक का लेनदेन हुआ है। कोतवाली और बसंतपुर पुलिस ने 16 म्यूल बैंक खाताधारकों और सप्लायर पर कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 बैंक खातों में साइबर ठगी के 70,83,519 रुपये जमा किए थे। वहीं बैंक खातों में दर्ज शिकायत के अलावा छह करोड़ रुपये के संदेहास्पद ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक्सिस बैंक शाखा राजनांदगांव में छह बैंक खातों में साइबर ठगी से 27,32,900 रुपये जमा किए थे। प्राप्त व बैंक खातों में दर्ज शिकायत के अलावा दो करोड़ 74 लाख रुपये के संदेहास्पद ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है। 16 म्यूल बैंक खाता धारक और तीन सप्लायर पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि एवन दास मानिकपुरी, मोहम्मद सलीम सत्तार, चेतन निर्मलकर, पूनमचंद साहू, शेख फैजान, मिहिर साहू, चेतन मंडावी, नागेश्वर बोरकर, हिमांशु पात्रे, विजय कुमार, मोहित जयसिंघानी, शरद हरिहारनो, प्रवेश मेश्राम के खिलाफ कार्रवाई की गई है। खाता सप्लायर गौरव चौहान, चम्पेश कुमार देवांगन, नितेश साहू को जेल भेज दिया है।

No comments