रायपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को रायपुर स्थित साइंस कालेज मैदान में महतारी वंदन सम्मेलन और महिला मड़ई का आयोजन किया गया है। मु...
रायपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को रायपुर स्थित साइंस कालेज मैदान में महतारी वंदन सम्मेलन और महिला मड़ई का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रदेश की करीब 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 13वीं किस्त जारी करेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय भुगतान के लिए सम्मान सुविधा प्रणाली का शुभारंभ करेंगे। उत्पीड़ित व संकटग्रस्त महिलाओं के लिए डिजिटल सुविधा की शुरुआत भी की जाएगी, जिसके तहत वे ऑनलाइन व मोबाइल एप के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकेंगी। बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के पोर्टल इंफ्रा पोर्टल तथा स्थापना पोर्टल का भी शुभारंभ किया जाएगा।
No comments