Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

गिरफ्त में आये ठगी के 10 आरोपी

राजनांदगांव। बैंक खातों में साइबर ठगों के करोड़ों रुपये लेन-देन का मामला सामने आया है। मामले में खैरागढ़ पुलिस ने 19 खाताधारकों की जांच की। ...

राजनांदगांव। बैंक खातों में साइबर ठगों के करोड़ों रुपये लेन-देन का मामला सामने आया है। मामले में खैरागढ़ पुलिस ने 19 खाताधारकों की जांच की। इसमें 10 खातों में करीब दो करोड़ 88 लाख से अधिक का लेनदेन हुआ है। मामले में पुलिस 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। खाताधारकों को हर माह लेन-देन के पीछे कमीशन दिया जाता था। साइबर सेल ने यह कार्रवाई की है। गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से जानकारी मिली थी। इसके बाद थाना खैरागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत संचालित बैंकों के म्यूल अकांउट खाता धारकों की जांच की गई। इसमें पता चला कि अलग-अलग राज्यों में हुए साइबर फ्रॉड के करीब दो करोड़ 88 लाख 33 हजार 185 रुपये को 19 खातों में प्राप्त किया गया है। इन खातों में उपयोग अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए किया गया था। साथ ही इन खातों के संबंध में दूसरे राज्यों में ऑनलाइन शिकायत दर्ज हुई थी। मामले की विवेचना दौरान उक्त बैंक के खाताधारकों से पूछताछ की गई। जिस पर खाताधारकों द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों से साइबर ठगी की राशि को अपने अकाउंट में लेना तथा अपने बैंक खाता को किराए पर देने एवं कमीशन का रकम प्राप्त करनी की बात स्वीकार की गई है। प्रकरण में अब तक दो करोड़ 88 लाख 33 हजार 185 रुपये का ट्रांजेक्शन डिटेल की जानकारी प्राप्त हुई है। प्रकरण में अन्य खाता धारकों की पतासाजी की जा रही है। जांच के बाद छुईखदान कोहलाटोला निवासी आकाश कुमार नेताम, चिंगली निवासी प्रेमसिंग वर्मा, अमलीडीह निवासी अमन चौहान, खैरागढ़ दाउचौरा निवासी छोटू सारथी, खैरागढ़ वार्ड राहुल सारथी, गंजीपारा वार्ड तीन निवासी बीरू लहरे, दाउचौरा निवासी आकाश मेश्राम, छुईखदान कोहलाटोला निवास चंद्रेश कुमार चंदेल, पद्मावतीपुर निवासी जितेंद्र जंघेल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

No comments