रायपुर छत्तीसगढ़ के रायपुर के VIP रोड में रशियन युवती के हंगामे के बाद सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। विदेश और कई राज्यों से लड़कियों को इस ...
रायपुर छत्तीसगढ़ के रायपुर के VIP रोड में रशियन युवती के हंगामे के बाद सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। विदेश और कई राज्यों से लड़कियों को इस काम के लिए राजधानी बुलाया जाता था। पुलिस ने पश्चिम बंगाल से एक दलाल समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पुलिस ने बताया कि, हादसा और हंगामा के बाद रशियन युवती और भावेश आचार्य (लोक अभियोजक डीआरआई) से पूछताछ की गई। जिसके बाद तेलीबांधा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को जांच में लगाया गया। तब पता चला कि, लड़कियों से तेलीबांधा, सरस्वती नगर स्थित होटलों में देह व्यापार कराया जा रहा था। कार से स्कूटी सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मारने के बाद पुलिस से बहस करती हुई विदेशी युवती। उज्बेकिस्तान की लड़की ने पुलिस को बताया कि, जुगल कुमार के बुलाने पर वो मुंबई से रायपुर आई थी। रायपुर में भावेश आचार्य से मिली। जिसके बदले 27 हजार दिया गया। जब पुलिस ने रवि ठाकरे और जागेंद्र उके उर्फ मोहन को पकड़ा, तो उन्होंने बताया कि, Locanto ऐप के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें और रेट भेजते थे। घटना के बाद मुख्य आरोपी जुगल कुमार भागकर पश्चिम बंगाल में छिप गया था। जिसे रायपुर पुलिस की टीम ने 24 परगना पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ तेलीबांधा थाने में अपराध क्रमांक 89/25 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत केस दर्ज किया है।पुलिस ने रेक्स रैकेट से जुड़े 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
No comments