रायपुर। सरकार की आयुष्मान योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के 28 अस्पतालों पर कार्यवाही की है। डॉक्टरों के सं...
रायपुर।
सरकार की आयुष्मान योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने
प्रदेश के 28 अस्पतालों पर कार्यवाही की है। डॉक्टरों के संगठन इंडियन
मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने इस पर नाराजगी जताते हुए कार्यवाही को तत्काल
प्रभाव से वापस लेने की मांग की है। स्वास्थ्य अमले की छापामार कार्रवाई के
बाद विभाग द्वारा 15 अस्पतालों को आयुष्मान के इम्पैनल से हटा दिया गया,
वहीं कुछ अन्य अस्पतालों को अलग-अलग अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।
इस कार्रवाई से प्रदेश के चिकित्सा जगत में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य
विभाग का कहना है कि इस छापे के दौरान अस्पतालों में अनेक खामियां उजागर
हुई हैं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
IMA की बैठक का हुआ आयोजन
इस
मुद्दे को लेकर आज जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लेक्चर हॉल में IMA की
बड़ी बैठक हुई, जिसमें काफी संख्या में सदस्य और हॉस्पिटल संचालक उपस्थित
थे। इस दौरान यह आरोप लगाया गया कि विभाग द्वारा अस्पताल प्रबंधन का पक्ष
नहीं लिया गया, वहीं शो कॉज नोटिस का जो जवाब दिया गया उसकी पुष्टि भी नहीं
की गई और सीधे कार्यवाही का आदेश जारी कर दिया गया। बैठक में इस बात पर
नाराजगी जताई गई कि सरकार समय पर हमारा भुगतान नहीं कर रही है, उलटे गलत
तरीके से कार्यवाही की जा रही है।
स्वास्थ्य व्यवस्था हो सकती है ठप्प
इस
बैठक में IMA ने निर्णय लिया है कि अगर सरकार ने हफ्ते भर में कार्यवाही
वापस नहीं ली तो इसके बाद IMA की वृहत राज्य स्तरीय बैठक लेकर समस्त निजी
अस्पताल हड़ताल पर जा सकते हैं। IMA की इस बैठक में संगठन के अध्यक्ष डॉ
कुलदीप सोलंकी, सचिव डॉ संजीव श्रीवास्तव, डॉ राकेश गुप्ता, रायपुर
हॉस्पिटल बोर्ड के सचिव डॉ गंभीर सिंह, राज्य हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ
सुरेंद्र शुक्ला सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।
No comments