रायपुर। सिविल लाइन इलाके में ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक मारुति SX कार चालक पुलिस की रोकने के बावजूद नही...
रायपुर। सिविल लाइन इलाके में ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक मारुति SX कार चालक पुलिस की रोकने के बावजूद नहीं रुका। घटना रात के समय की है, जब CSP और SSP ने कार चालक का पीछा करते हुए उसे पकड़ने की कोशिश की। चालक ने पुलिस टीम को चकमा देने के लिए तेज रफ्तार से गाड़ी भगाई, जिसके चलते CSP की सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी, लेकिन गनीमत रही कि CSP और SSP बाल-बाल बच गए। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत पीछा करते हुए भगत सिंह चौक पर कार चालक को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी प्रियेश बग्गा के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव, मोटर व्हीकल एक्ट और अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। कार को जब्त कर लिया गया है, और आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। इस पूरी वारदात का CCTV फुटेज सामने आ चुका है, जिसमें कार चालक की हरकतें स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हुई हैं।
No comments