बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में सारंगढ़ उपजेल में कैदी से मारपीट और अवैध गतिविधियों से जुड़े मामले की सुनवाई लगातार जारी है। इस मामले मे...
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में सारंगढ़ उपजेल में कैदी से मारपीट और अवैध गतिविधियों से जुड़े मामले की सुनवाई लगातार जारी है। इस मामले में हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका के रूप में स्वीकार किया था। मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश रविंद्र कुमार अग्रवाल की खंडपीठ में सुनवाई हुई। इसमें प्रदेश सरकार को जेलकर्मियों पर की गई कार्रवाई को लेकर जवाब प्रस्तुत करना था। सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता ने अदालत को बताया कि अब तक 10 लोगों के खिलाफ जांच शुरू की गई थी।
No comments