Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी,बिलासपुर से रायपुर के बीच मेमू ट्रेनें रद

  रायपुर। रायपुर रेल मंडल के बैकुंठ-सिलयारी स्टेशन के बीच पावर ब्लॉक लेकर गर्डर लांचिंग का काम किया जाएगा। इस वजह से 26 और 28 फरवरी को बिलास...

 

रायपुर। रायपुर रेल मंडल के बैकुंठ-सिलयारी स्टेशन के बीच पावर ब्लॉक लेकर गर्डर लांचिंग का काम किया जाएगा। इस वजह से 26 और 28 फरवरी को बिलासपुर-रायपुर के साथ ही गेवरारोड मेमू पैसेंजर रद रहेगी। वहीं, 26 फरवरी और 19 मार्च को गोंदिया और झारसुगुड़ा से चलने वाली ट्रेन नंबर 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर और गोंदिया के बीच रद रहेगी। लोकल ट्रेनें रद होने से स्थानीय यात्रियों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा अलग-अलग तारीखों में चार और ट्रेनों को रेलवे ने रद किया है। वहीं इससे पहले महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद किया गया था। सारनाथ-नौतनवा एक्सप्रेस 28 फरवरी तक नहीं चलेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के बंडामुंड स्टेशन में नान इंटरलॉकिंग का काम कराया जाएगा। इस वजह से भी चार ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में रद किया गया है। 25 फरवरी और 26 फरवरी को टाटानगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस और 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस नहीं चलेगी। इसी तरह 26 फरवरी और 27 फरवरी को टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस और 25, 26 और 27 फरवरी को 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद रहेगी। 26 फरवरी और 19 मार्च बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर, 26 फरवरी और 19 मार्च को ट्रेन नंबर 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद रहेगी,जबकि 26 फरवरी और 19 मार्च को ट्रेन नंबर 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर और ट्रेन नंबर 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर की सुविधा नहीं मिलेगी। वहीं 28 फरवरी और 21 मार्च को ट्रेन नंबर 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर,ट्रेन नंबर 58207 रायपुर-जूनागढ़ पैसेंजर ट्रेन,एक मार्च और 22 मार्च को जूनागढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 58208 जूनागढ़-रायपुर पैसेंजर और ट्रेन नंबर 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर भी नहीं चलेगी। रेल प्रशासन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम करा रहा है। दावा किया जा रहा है कि सभी काम तेजी से कराए जा रहे हैं। काम पूरा होने के बाद रेल यात्रियों का सफर आसान होगा और यात्री सुविधाओं में विस्तार होगा।

No comments