रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के लिए आज मतदान हुआ। 53 ब्लाकों की पंचायतों के लिए 57 लाख ...
रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के लिए आज मतदान हुआ। 53 ब्लाकों की पंचायतों के लिए 57 लाख 99 हजार 660 मतदाता ग्राम सरकार चुनने के लिए मतदान किया। मंगलवार को इसका परिणाम घोषित हो जाएगा। नक्सली इलाकों में भी ग्रामीणों में अब बिना डरे मतदान करने पहुंच रहे हैं। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर तीन बजे तक चला। वहीं, बस्तर संभाग में सुबह 6.45 शुरू हुआ मतदान दो बजे तक मतदान चला। नगरीय निकाय के विपरित ग्राम सरकार के लिए मत पत्रों के माध्यम से चुनाव हो रहे हैं। दुर्ग जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण में दुर्ग ब्लाक के 72 पंचायतों में मतदान चल रहा है। मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ हुआ है। सुबह के समय मतदान केद्रों में भीड़ थोड़ी कम रही। लेकिन अब धीरे-धीरे सभी केंद्रों में भीड़ बढ़ने लगी है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले दो घंटे में औसत 12.64 प्रतिशत ही मतदान हो पाया था। वहीं 11 बजे तक औसत 28.12 प्रतिशत मतदान होना बताया जा रहा है। कुल 162846 मतदाताओं में से 45785 मतदाता अब तक वोट डाल चुके हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से रविवार को मतपत्रों को लेकर मतदान कर्मियों को केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया था। प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया। साथ ही मतदान कराने वाले कर्मचारियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया है। पहले चरण के लिए 9873 मतदान केंद्र बनाए गए। पंच के लिए 60,203, सरपंच के लिए 14,646, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 4587 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 702 प्रत्याशी मैदान में रहे।
No comments