रायपुर । रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में लीजेंड-90 लीग का फाइनल मैच 17 फरवरी को खेला जाएगा। इसी दिन दर्शकों को ...
रायपुर । रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में लीजेंड-90 लीग का फाइनल मैच 17 फरवरी को खेला जाएगा। इसी दिन दर्शकों को इंटरटेन करने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया परफॉर्म करने आएंगी। लीग की शुरुआत 6 फरवरी से शुरू हुई थी। आज की रात मजा हुस्न' सॉन्ग से हर जगह चर्चा में आई एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया रायपुर में परफॉर्म करेंगी। 15 ओवर के इस लीजेंड क्रिकेट लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, दिल्ली रॉयल्स, राजस्थान किंग्स, बिग बॉयज़ उन्नीकारी, गुजरात सैंप आर्मी, पंजाबी शेर और दुबई जायंट्स जैसी 7 टीमें मैच खेल रही हैं। इस टूर्नामेंट में शिखर धवन, मार्टिन गप्टिल, लेंडल सिमंस, थिसारा परेरा और रिचर्ड लेवी जैसे कई दिग्गजों को क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर उसी अंदाज में देख पा रहे हैं। क्रिकेट लीग के COO तरुणेश परिहार ने बताया कि, इस बार छत्तीसगढ़ इसकी मेजबानी कर रहा है। इसके सभी मैच रायपुर में खेले जा रहे। जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ रही है, ट्रॉफी को लेकर टीमों के साथ ही दर्शकों के बीच भी एक अलग तरह की प्रतिस्पर्धा देखी जा सही है। अब तक लीग के दौरान हाई स्कोरिंग से लेकर लो स्कोरिंग स्कोरिंग थ्रिलर तक कई शानदार मुकाबलों में टीमें एक दूसरे को पटखनी देती नजर आई हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने बिग बॉयस उन्नीकारी के खिलाफ 49 गेंदों में 160 रनों की नाबाद पारी खेली। इस मैच ने लोगों को रोमांच में भर दिया। वही इस लीग में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा रहा है।
No comments