गुणवत्ताहीन शिक्षा के मामले में कार्रवाई शिक्षा सचिव श्री परदेशी ने गरियाबंद जिले के स्कूलों का किया निरीक्षण रायपुर । शिक्षा सचिव श्र...
गुणवत्ताहीन शिक्षा के मामले में कार्रवाई
शिक्षा सचिव श्री परदेशी ने गरियाबंद जिले के स्कूलों का किया निरीक्षण
शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बारूका के निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों के ज्ञान का स्तर परखने के लिए उनसे सहज सवाल पूछे। शिक्षा सचिव ने पाया कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक ज्ञान का स्तर अत्यंत कमजोर है। विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती दीपा साहू एवं श्रीमती कविता साहू से भी शिक्षा सचिव ने अध्ययन-अध्यापन को लेकर सवाल किए। शाला में पदस्थ दोनों शिक्षिकाओं का शैक्षणिक स्तर संतोषजनक नहीं पाए, विद्यालय की साफ-सफाई एवं प्रबंधन की लचर स्थिति को लेकर शिक्षा सचिव ने नाराजगी जताई। शिक्षा सचिव के निर्देश पर दोनों शिक्षिकाओं को शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जबाब तलब किया है।
No comments