Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

राष्ट्रीय खेल:उत्तराखंड के पदक विजेताओं को मिलेगा महाभोज,मंत्री ने दिए निर्देश

  देहरादून । उत्तराखंड के सात जिलों और 12 शहरों में अलग-अलग इवेंट्स में चैंपियन बने उत्तराखंड के 103 सितारे जल्द ही एक महा भोज में एकजुट...

 देहरादून उत्तराखंड के सात जिलों और 12 शहरों में अलग-अलग इवेंट्स में चैंपियन बने उत्तराखंड के 103 सितारे जल्द ही एक महा भोज में एकजुट होंगे। खेल मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर खेल विभाग यह आयोजन करने जा रहा है। इसके अलावा, अधिकारियों को पदक विजेताओं के लिए मिलने वाली नगद धनराशि व अन्य सरकारी घोषणाओं को भी जल्द से जल्द अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए गए हैं। श्रीमती आर्या ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन विकेंद्रित रूप में कुल 12 स्थान पर किया गया था। इन खेलों में औपचारिक रूप से कोई खेल गांव नहीं बनाया गया था। यही वजह है कि अलग-अलग इवेंट में चैंपियन बने युवा अभी आपस में भी एक दूजे से परिचित नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी पदक विजेताओं के सम्मान में एक विशेष भोज खेल विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा। जिसमें विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

No comments