Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

राज्यपाल डेका से बॉडी बिल्डर्स चैम्पियनशिप के विजेता खिलाड़ियों ने की सौजन्य भेंट

  रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में बॉडी बिल्डर्स के विश्व तथा एशिया चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों न...

 

रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में बॉडी बिल्डर्स के विश्व तथा एशिया चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों ने सौजन्य भेंट की। बॉडी बिल्डर्स के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में अंबिकापुर के श्री अशोक बेहरा ने स्वर्ण पदक, साउथ एशिया चैम्पियनशिप में बिलासपुर के श्री आनंद राव ने रजत पदक प्राप्त किया। इसी तरह दिव्यांग खिलाड़ी राजनांदगांव के श्री महेन्द्र यदु और रायपुर के श्री ई.शिवा मिस्टर छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता के विजेता बने। राज्यपाल श्री डेका ने इन सभी खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना की और आगे भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के पदाधिकारी श्री अभिषेक वर्मा, श्री अरविन्द सिंह, श्री महेन्द्र तेकाम और श्री राजशेखर राव उपस्थित थे। उन्होंने श्री डेका को आगामी माह बिलासपुर में आयोजित होने वाले जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित भी किया।

No comments