मुंबई । वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर लगभग सभी समूहों में हुयी भारी बिकवाली के कारण शेयर बाजार में शु...
मुंबई । वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर लगभग सभी समूहों में हुयी भारी बिकवाली के कारण शेयर बाजार में शुक्रवार को भूचाल आ गया और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 1400 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 400 अंकों से अधिक की गिरावट में आ गया। बीएसई का सेंसेक्स 411 अंकों की गिरावट लेकर 74201.77 अंकों पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 74282.43 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली में यह पिछले दिवस के 74612.34 अंक की तुलना में 1452.83 अंक टूटकर 73159.60 अंक तक उतरा।
No comments