रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। शहर के दलदल सिवनी के आर्मी चौक में 6 साल के बच्चे पर झुंड में घूम रहे खूंखार कुत्तों ने 13 फरवर...
रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। शहर के दलदल सिवनी के आर्मी चौक में 6 साल के बच्चे पर झुंड में घूम रहे खूंखार कुत्तों ने 13 फरवरी की शाम हमला कर दिया, जिससे बच्चा बूरी तरह जख्मी है और उसका इलाज चल रहा है। बच्चे ही हालत नाजुक बताई जा रही है। कुत्ते 10 मिनट तक वासु कश्यप को नोचते रहे। जिससे उसके सिर से चमड़ी तक निकल गई। शरीर पर 100 से ज्यादा छोटे-बड़े जख्म हो गए हैं। वहीं इस घटना के बाद से बच्चा और उनका परिवार सदमे हैं। कुत्तों के हमले से बूरी तरह जख्मी बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आर्मी चौक के पास बच्चे खेल रहे थे। तभी कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया। कुत्तों के अचानक हमला करने से बच्चे भागने लगे। उसी दौरान घर के बाहर साइकिल चला रहा 6 साल का वासु कश्यप सड़क में गिर गया। कुत्ते वासु को ही नोचने लगे और घसीटते हुए उसे सड़क के खाली प्लॉट में ले गए और वहां उसे नोचते रहे। जिससे बच्चे के शरीर, हाथ, पैर, सिर, पीठ में गहरे जख्म हो गए हैं। कुत्ते के हमले के बाद बच्चे के सिर का मांस उखड़ गया। कुत्तों के आतंक को देख बच्चों ने वासु के पिता को घर जाकर बुलाया और पिता ने कुत्तों के झुंड से भीड़कर वासु को बाहर निकाला। इस दौरान बच्चा खून से बुरी तरह लथपथ था और उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है। मोहल्ले वासी ने बताया कि कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड में आवारा कुत्तों का आतंक पिछले कई समय से जारी है। घटना के बाद नगर निगम को सूचित किया गया लेकिन टीम मौके पर नहीं आई। लोगों ने कहा कि सुबह शाम के समय आने जाने वाले लोगों को कुत्ते दौड़ाते हैं। बच्चे के शरीर में 100 से अधिक जगहों पर कुत्ते के काटने के निशान है। रायपुर शहर में डॉग बाइट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जनवरी 2025 में 366 और 18 फरवरी तक 233 डॉग बाइट के केस रायपुर में सामने आ चुके हैं। ये आंकड़ा सिर्फ रायपुर के एक सरकारी अस्पताल का है, प्राइवेट अस्पतालों को मिलाकर ये संख्या बढ़ सकती है। साल 2023 के मुकाबले 2024 में 47 प्रतिशत डॉग बाइट के मामले बढ़े हैं। दरअसल, 2023 में रायपुर में 1929 और 2024 में बढ़कर यह 2,832 पहुंच गया। रायपुर नगर निगम की ओर से आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर का निर्माण किया जा रहा है, जो अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। रायपुर में कुत्ते बिना छेड़खानी किए लोगों पर हमला कर रहे हैं। इससे पहले 12 जनवरी को देवेन्द्र नगर इलाके में आवारा कुत्ते ने अचानक 8 साल की बच्ची पर हमला कर दिया था। डॉग ने दौड़ाकर बच्ची पर झपट्टा मारा और उसे गिराकर काटने लगा। जिसके बाद पास खड़े युवक ने बच्ची की जान बचाई थी। परिजनों ने बच्ची को अंबेडकर अस्पताल ले जाकर इंजेक्शन लगवाया था।
No comments