रायपुर । आदित्य राठौर 8 फरवरी को सूडान से रायपुर पहुंचा, जहां वकील निश्चल सिंह के दफ्तर पहुंचकर मुलाकात की। साउथ सूडान में भारतीय बेरोजगार...
रायपुर । आदित्य राठौर 8 फरवरी को सूडान से रायपुर पहुंचा, जहां वकील निश्चल सिंह के दफ्तर पहुंचकर मुलाकात की। साउथ सूडान में भारतीय बेरोजगारों को अफसर वाली नौकरी देने का झांसा देकर श्रमिकों वाला काम करवाया जा रहा है। भारत से बुलवाकर सबसे पहले उनके दस्तावेज जब्त कर लिए जाते हैं फिर उन्हें बंधक बनाकर टॉयलेट तक साफ कराया जा रहा है। साउथ सूडान में स्टेशनरी सप्लाई का काम करने वाली अहमदाबाद की टेक्नो ट्रेडिंग कंपनी पर आदित्य राठौर नाम के युवक ने बंधक बनाकर काम करवाने, झूठे आरोप में जेल भिजवाने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। भारत सहित कई देशों के लोग अब भी वहां बंधक हैं। आदित्य राठौर किस तरह भारत से साउथ सूडान पहुंचा? वहां पर किस विवाद के बाद जेल पहुंचा? रायपुर में सुप्रीम कोर्ट के वकील निश्चय सिंह ने उसका रेस्क्यू किस तरह से करवाया? युवक ने सारी बातें बताई। पीड़ित आदित्य राठौर ने साउथ सूडान में जो सहा उसे रायपुर में एक अख़बार के टीम से बयां किया। मेरा नाम आदित्य राठौर है। मैं मूलत: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का रहने वाला हूं। मैं नागपुर में अपने मामा के घर में रहकर एक निजी होटल में काम करता था। मेरा अहमदाबाद का दोस्त नीरव शाह साउथ सूडान में टेक्नो ट्रेडिंग कंपनी में काम करता है। होटल में काम करने के दौरान उससे दोस्ती हुई थी। उससे मैंने नवंबर में बात की, तो उसने साउथ सूडान में उसकी कंपनी में अफसर की पोस्ट और 40 हजार सैलरी दिलवाने का वादा किया। आदित्य को साउथ सूडान बुलाने से पहले ये लेटर उसे भेजे गए थे। नीरव ने कंपनी के HR से इंटरव्यू करवाया, तो सेल्समैन की पोस्ट के लिए चयनित हुआ। चयन के दौरान एचआर ने अच्छा घर और खाना ऑफिस की तरफ से मिलने की बात बताई और कंपनी का ऑफर लेटर भेज दिया। कंपनी की तरफ से कुछ दिन बाद टिकट आया, तो मैं 27 अक्टूबर 2024 को साउथ सूडान पहुंचा। साउथ सूडान पहुंचते ही कंपनी के एचआर से मिला, तो उसने पासपोर्ट और वीजा अपने पास रख लिया और कंपनी की ओर से बनाए गए टीन के डिब्बा नुमा घर में रहने के लिए कहा। मैंने काम पूछा, तो एचआर ने बताया, कि अभी सेल्समैन की पोस्ट भर गई है, तो क्लीनिंग और किराएदारों से रेंट वसूलने का काम करो। कुछ दिन बाद तुम्हे सेल्समैन डिपार्टमेंट में शिफ्ट कर देंगे। काम के नाम पर टॉयलेट और फ्लोर साफ करवाया जेल में मुझे मारने की कोशिश हुई, 25 दिन तक रखा पीड़ित आदित्य के अनुसार दिन के 17–17 घंटे काम के बाद जो उसे मंथली सैलरी दी जाती थी, वो सीधे अकाउंट में ना देकर हवाला के माध्यम से दी जाती थी। कंपनी के जिम्मेदारी अपना अधिकांश लेन-देन अंगड़िया (माध्यम) से करते थे। (अंगड़िया, पैसे या सामान भेजने का एक तरीका है) मैंने इंडिया वापस आने के लिए कंपनी को डेढ़ लाख रुपए अंगड़िया के माध्यम से दिया है। ये पैसा मैंने अपने रूम मेट के परिवार की मदद से जमा करवाया था। पैसा देने के बाद भी कंपनी ने मुझे झूठे आरोप लगाकर जेल भिजवा दिया। मेरे जैसे कई और पीड़ित अभी कंपनी में फंसे है। मेरा रूम मेट, जिसने मेरी मदद की, वो अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहा है। टेक्नो ट्रेडिंग कंपनी पर कार्रवाई हो और वहां फंसे भारतीयों का रेस्क्यू हो, इसलिए विदेश मंत्री के पास जाकर उनकी शिकायत करूंगा। आदित्य ने बताया कि बडी जेल में एक ही कपड़ा पहनने और खाना नहीं मिलने से वो बीमार रहने लगा। जेल प्रबंधन की मदद से उसने इंडिया में अपने परिचितों को सूचना भेजना शुरू किया। इस दौरान रायपुर के रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील निश्चय सिंह से उसका संपर्क हुआ। एडवोकेट ने उनका केस लिया और केंद्र सरकार, राज्यपाल, एजेंसी और साउथ सूडान की लोकल एजेंसियों से संपर्क करके उसे बाहर निकलवाया और भारत वापस आने में मदद की। जिसके बाद आदित्य 8 फरवरी 2025 को सूडान से रायपुर पहुंचा। एडवोकेट ने उनका केस लिया और केंद्र सरकार, राज्यपाल, एजेंसी और साउथ सूडान की लोकल एजेंसियों से संपर्क करके उसे बाहर निकलवाया।वकील निश्चय सिंह के मुताबिक, आदित्य राठौर पर झूठा आरोप लगाकर उसे साउथ सूडान में प्रताड़ित किया गया। मुझे इसके बारे में पता चला तो छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, गवर्नर, इंडिया एम्बेसी के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी और आदित्य को वहां से रेस्क्यू कराने की प्रक्रिया शुरू की थी।
No comments