Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

खरोरा में चुनाव हारने के बाद सरपंच पति की पिटाई, 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

  रायपुर । प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का चुनाव सोमवार पूरा हुआ। इस दौरान कुछ जगहों पर विवाद और मारपीट की भी घटना हुई है।...

 

रायपुर । प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का चुनाव सोमवार पूरा हुआ। इस दौरान कुछ जगहों पर विवाद और मारपीट की भी घटना हुई है। सरपंच चुनाव हारने के बाद कुछ लोगों ने जीतने वाले सरपंच की पति की पिटाई कर दी। पूरा मामला रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत दरअसल, ग्राम भटीया में पंचायत चुनाव में भरत राय की पत्नी नेमा राय सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ी और जीत गई। उसी बात को लेकर सोमवार की रात 9.45 बजे विपक्षी सरपंच प्रत्याशी के लोगों ने मतगणना के दौरान धांधली का आरोप लगाते हुए भरत राय से मारपीट करने लगे। वहीं, इस मामले में सरपंच के पति भरत और उसके भाई को चोट आई है। पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। सोमवार को सूरजपुर के जयनगर के महाबीरपुर में मारपीट हुई है। बूथ क्रमांक 7 के प्रत्याशी के समर्थकों ने अपने विपक्षी प्रत्याशी का सिर फोड़ दिया था। इन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज जीतने वाले सरपंच के पति भरत राय ने अपनी शिकायत में बताया कि चुनाव में हार से बौखलाए अरुण जागडे, सागर जागडे रंग लाल, मदन जागडे व अन्य लोगों ने पहले गालीगलौज करते रहे और जान से मारने की धमकी दी। इस बीच मदन जागडे ने भरत को पकड़ लिया और उसके बाकी साथी मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान सरपंच के पति भरत को चोट आई है। वहीं, बीच-बचाव करने पहुंचे उसके छोटे भाई मुकेश राय को भी घूंसों से मारा पीटा गया। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 53 ब्लॉकों में वोट डाले गए। वोटिंग बैलेट पेपर से हुई। चुनाव गैर दलीय आधार पर हो रहे हैं। पहले फेस में प्रदेशभर में 57.99 लाख मतदाताओं में से औसतन 76 फीसदी ने मतदान किया। वोट डालने में महिलाएं आगे रहीं। 75.52 प्रतिशत पुरुषों, जबकि 76.10 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले। पंचायत चुनाव का दूसरा चरण गुरुवार यानी 20 फरवरी को होगा। इस दौरान प्रदेश के 43 ब्लॉक के पंचायत में वोटिंग होगी। वहीं, तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी होगा, जिसमें 50 ब्लॉकों के पंचायत में मतदान किया जाएगा।

No comments