रायपुर : नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन फार्म रद होने और प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्म वापस लेने के बा...
रायपुर : नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन फार्म रद होने और प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्म वापस लेने के बाद सियासत में खलबली मच गई है। कांग्रेस में पार्षद से लेकर महापौर के प्रत्याशी तक का नामांकन रद हो रहा है। परिणामस्वरूप कई जगहों में भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध पार्षद चुने जा रहे हैं। धमतरी नगर निगम में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद होने के बाद कांग्रेस ने इसे सत्ता का दुरूपयोग करार दिया है। वहीं, भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी के नेता झूठ-फरेब के सहारे राजनीति करते हैं और गलत जानकारी देकर नामांकन फार्म भरने के चलते छंटाई के समय फंस रहे हैं। 31 जनवरी को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है। इससे पहले ही बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, दंतेवाड़ा और घटघोरा के पांच वार्डों में कमल खिल गया है। बता दें कि पिछली बार प्रदेश के ज्यादातर निकायों में कांग्रेस सबसे ताकतवर पार्टी रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की भाजपा सरकार आने के बाद सत्ता से बाहर हो चुकी कांग्रेस के कई प्रत्याशी नामांकन फार्म की प्रक्रिया में ही चुनावी प्रतिस्पर्धा से बाहर हो जा रहे हैं। धमतरी में कांग्रेस के महापौर पद के अधिकृत प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद होने के बाद अब कांग्रेस का अगला प्रत्याशी, बागी होकर नामांकन फार्म भरने वाले युवा नेता तिलक सोनकर हो सकते हैं।
No comments