Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

लखमा को मिलते थे हर माह दो करोड़ रुपये, ईडी के वकील ने किया दावा

 रायपुर। शराब घोटाला मामले में ईडी की गिरफ्त में आए छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और सुकमा के कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी की ...


 रायपुर। शराब घोटाला मामले में ईडी की गिरफ्त में आए छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और सुकमा के कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी की पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी। ईडी का दावा है कि शराब घोटाले में कवासी लखमा की संलिप्तता के डिजिटल साक्ष्य के साथ ही बैंकों में करोड़ों के लेन-देन के ठोस सुबूत मिले हैं। इसके आधार पर ही उनकी गिरफ्तारी की गई। ईडी की ओर से विशेष कोर्ट में पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक डॉ. सौरभ पांडेय ने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए बताया कि इस केस में गिरफ्तार होकर जेल में बंद पूर्व आबकारी अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी ने ईडी को बयान दिया था। इसमें उसने बताया था कि पूर्व मंत्री को हर माह 50 लाख रुपये के अलावा अलग से डेढ़ करोड़ रुपये दिए जाते थे। जेल में बंद पूर्व बीएसपी कर्मी अरविंद सिंह ने भी अपने बयान में लखमा को हर माह 50 लाख रुपये देने की बात कही थी। शराब के इस पैसे से लखमा ने सुकमा में करोड़ों की लागत से घर और कांग्रेस कार्यालय भवन बनवाया था। बताते चलें कि बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में लखमा को बुधवार को ईडी ने गिरफ्तार किया है। लंबी पूछताछ के बाद कवासी लखमा को ईडी ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने लखमा की सात दिन की रिमांड दी है। अब उन्हें 21 जनवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

No comments